बैतूल। पुलिस प्रशासन बैतूल द्वारा जरूरत मंद पढने वाली जिले की बेटियों को गोद लेने की अनुकरणीय एवं सार्थक पहल की खबर की पूरे जिले में सराहना की जा रही है। जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने यह सौगात वर्ष 2013 के प्रारंभ में ही जिले को दी है। जिसमें जिले के समस्त 16 थाना क्षेत्रों की 32 बेटियां लाभन्वित होगी। प्रथम चरण में थाना बैतूल बाजार एवं थाना चोपना की 2-2 बेटियों को चिन्हित कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है वहीं एसपी बैतूल ने स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय की मेधावी छात्रा कु पूनम घोरे को गोद ले लिया है। जिसे शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जाएगी। गत दिनों सडक़ सप्ताह 2013 के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों को संपन्न कराने हेतु कार्यक्रम संयेाजक एवं वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी ने समापन समारोह में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च स्तर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कक्षा दसवी की पूनम घोरे की पारिवारिक परिरिस्थतियों से एसपी महोदय को अवगत कराया। आज एएसपी गीतेश गर्ग परिषद अध्यक्ष श्री कुरैशी की उपस्थिति में जिले की पहली बेटी को विधिवत गोद लेने की कार्यवाही पूरी की।
परिषद अध्यक्ष एवं पूनम के कला गुरू श्री कुरैशी ने बताया कि पूनम होनहार चित्रकार,लेखक एवं पढाई में हमेशा अव्वल आने वाली छात्रा है। उत्कृष्ठ स्कूल की प्रवेश परीक्षा में जिले की सूची में दूसरा स्थान, कक्षा नवमीं में प्रथम स्थान एवं 92.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस वर्ष मप्र बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन सूची स्थान बनाने में प्रयासरत है। आगे आईएएस अधिकारी बनकर जिले,शाला तथा एसपी साहब का नाम रोशन करना चाहती है।