बैतूल। भारतीय रसोईया महिला स्वसहायता संघ की बैठक कल 19 फरवरी, रविवार को शहीद भवन शिवाजी चौक के पास दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।
संघ के संरक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि बैठक में मानदेय बड़ाने पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी, साथ ही श्री सिंह ने सभी महिलाओं से बैठक में अपनी-अपनी समस्याओं एवं सुझावों के साथ आमंत्रित किया है। संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला इवने, उमा सोनी, साधना जैन, सुनीता विश्वकर्मा, मीना पंवार, सेवंती पाल, अंजना, शशिकला पाटनकर, ‘योति पंवार, चिंटू ठाकुर, स्वाती वसूले, ममता राठौर, माला कासदे, कमला मानकर, मुल्लो उइके, सुनीता पंवार, कला पंवार, यशोदा धोटे, राखी पाटील, अनिता मालवी, अंजनी घोडकी, मीना पंवार, किरण दाभड़, मालती साहू, गीता पंवार, सुनंदा पाल, निर्मला कारे, सविता चौहान ने जिले की सभी मध्यान भोजन कार्य से जुड़ी महिलाओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।