बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा आठनेर विकासखण्ड के युवा प्रतिभागियों के लिए पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रषिक्षण शिविर में शिविर समूह बनाकर आज का युवा,कैषलैस और युवा,तथा सामुदायिक विकास में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा कि गई। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. महेश गुंजेले ने बताया कि आज का युवा विषय पर समूह चर्चा के दौरान आरती मासोदकर ने कहा कि युवा देश की रीड़ है भारत देश युवाओं का देश है युवाओं को जिम्मेदार होना चाहिए, युवा ही नशा मुक्त समाज बना सकता है। इसके लिए युवाओं को संगठित होकर जागरूकता लाना होगा। गणेश लोखण्डे ने कहा कि युवाओं को समय का पाबंद होना चाहिए। दीपा राठौर ने कहा कि युवाओं को प्रधानमंत्री की योजना मेक इन इडिया और डिजिटल इडिया से जुडकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। सारणी नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष विशेषज्ञ महेन्द्र भारती ने कहा कि युवाओं को देशे के समाजिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होने कहा कि युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी लेना चाहिए जिससे समाज के सभी वर्गो को लाभ मिल सकता है। उन्होने कहा कि युवाओं को बिना लाभ के समाज सेवा करनी चाहिए। सवाल जवाब करते हुए युवाओं ने जानकारी चाही कि वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरत मंदों को पहुच रहा है कि नहीं? इसका मुल्याकन जन प्रतिनिधी किस प्रकार करते है? इस पर श्री भारती ने विस्तार पुर्वक समझाया। जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने शिविर के प्रतिभागियो को नेहरू युवा केन्द्र की जानकारी दी तथा युवा केन्द्र से जुडकर ग्रामों में शासन की योजनाओं को पहुंचा सकते है । ब्लाक युवा मण्डल अध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने सभी समूहों में चर्चा कर बारी-बारी से चर्चा कर विषय से सम्बधित अपनी बात रखी। श्री चौधरी ने कहा कि आज के युवाओ को नैतिक शिक्षा की आवश्यकता है युवाओं को हमेशा संयम रखना चाहिए तथा अ’छी अ’छी किताबो को पढऩा चाहिए जिससे युवाओं में समझ विकसित हो सके ।
डॉ. महेश गुंजेले ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक सोच रखकर आगे बढना चाहिए और युवाओं को समूह में कार्य एवं आजीवन सीखने की क्षमता रखनी चाहिए । आठनेर विकासखण्ड के ग्रामों से आए युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुुत किये गए । एस.आर.कनाठे,राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेश लोखण्डे,सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर,रामगोपाल वर्टी, दिपा राठौर,स्मिता गायकवाड़ आदि का विशेष सहयोग रहा।