प्रेस विज्ञप्ति
बैतूल। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के द्वारा अपने जिला मुख्यालय कार्यालय मानस नगर में एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया। सभा का आयोजन भारत वर्ष की सीमाओं के उन प्रहरी शेर स्व.हेमराजसिंह व स्व.सुधाकरसिंह की भारत माँ की रक्षार्थ अपने प्राणों की शहादत देकर अमर शहीद होने वाले उन दोनों फौजियों को श्रद्धांजली देने के लिए किया गया।
सभा की अध्यक्षता ठा.जगदीशसिंह राघव के द्वारा की गई तथा अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी क्षत्रियों ने उन अमर जवान शहीदों का नाम अमर रहे के नारों के साथ अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की।
श्रद्धांजली उपरान्त जिला अध्यक्ष श्री राघव जी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एवं उसके कायर सैनिकों की जितनी भत्र्सना की जाए उतनी कम है। क्योंकि यह धोखे एवं पीछे से हमला करने वाले है। ये कभी हौंसले वाले नहीं हो सकते और पाकिस्तान में हौंसला हो ही नहीं सकता। जब-जब उससे युद्ध हुआ है तब-तब पाकिस्तान ने पीछे से और धोखा देकर ही वार किया है और उसको मुंह की खानी पड़ी है। हम लोग पाकिस्तान के कायर सैनिकों की निन्दा करते है और आव्हान करते है कि यदि पाकिस्तान में दम है तो आमने-सामने लड़ाई लडऩे का फैसला लें, तब उसे हिन्दुस्तान के वीर सिपाहियों की ताकत का एहसास होगा और अंत में सम्पूर्ण देशवासियों से आग्रह किया कि दोनों अमर शहीदों जवानों के परिवार को तन-मन-धन से सहयोग किया जायें। श्रद्धांजली अर्पित करने में विनयसिंह राठौर, दिनेशसिंह ठाकुर, वीरसिंह गौर, सौरभसिंह राघव, श्रीमती मनोरमासिंह, श्रीमती हेमासिंह, प्रकाशसिंह भारद्वाज, नारायणसिंह चौहान, जगजीतसिंह, श्रीमती आशासिंह, श्रीमती माधुरी राघव आदि प्रमुख थे।