बैतूल। भीलट देव सेवा समिति की बैठक सोनाघाटी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक के संबंध में समिति अध्यक्ष वासु आहूजा ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि विगत 15 वर्षो की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर महाप्रसादी एवं जल सेवा की जाएगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष सचिन पाल, सचिव कुवंरलाल नागले, सहसचिव शिवाजी दंवडे, विशाल मिश्रा, अकीन खान, संजीव पाल, प्रवीण बामने, कमल पंवार, विजय पलेरिया, राजू एनिया, कमलेश बारस्कर आदि उपस्थित थे।

Betulcity.com