बैतूल दिनांक 15 जनवरी 2013
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं से संवाद एवं युवाओं के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श हेतु 16 जनवरी को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित होने जा रही युवा पंचायत में जिले से दो हजार युवा शामिल होंगे। इनमें जन अभियान परिषद अंतर्गत गठित ग्राम स्तरीय प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, युवा कृषक, युवा पशुपालक एवं छात्र भी शामिल होंगे।
युवा पंचायत की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री बी. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि युवा पंचायत में 18 से 35 वर्ष वर्ग के युवाओं को भेजा जाएगा। ग्राम स्तर पर युवाओं के चयन की तैयारियां जन अभियान परिषद करेगी। युवाओं को प्रस्फुटन समिति के माध्यम से चयनित किया जाएगा। इसके अलावा कृषि विभाग प्रगतिशील युवा कृषकों को चयन कर भेजेगा। पशु पालन विभाग भी युवा पशु पालकों को युवा पंचायत में भेजेगा। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों का भी चयन कर इस पंचायत में भेजा जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि युवा पंचायत में भेजने के लिए जिला मुख्यालय से 16 जनवरी को प्रात: 5 बजे बसे रवाना की जाएगी। इन बसों के समन्वय का कार्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि पंचायत में जाने वाले प्रत्येक युवा को परिचय पत्र दिया जाए जिसमें उनके साथ जा रहे ग्रुप लीडर का मोबाइल नंबर एवं बस नंबर होगा। बैठक में बताया गया कि इस पंचायत में जाने के इच्छुक युवा अपने क्षेत्र की प्रस्फुटन समिति से संपर्क कर सकते है।
समा. क्रमांक/46/46/01/2013