बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा आठनेर विकासखण्ड के युवा प्रतिभागियों के लिए पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशंात गर्ग के मुख्य अतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रशंात गर्ग ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा मण्डलों के माध्यम से युवाओं को संगठित कर उनमें नेतृत्व की क्षमता विकसित करता है। युवाओं को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में विकास के कामों पर निगरानी रखते हुए जागरूक रहना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी शिविराथियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण शिविर प्रभारी डॉ. महेश गुंजेले ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन दो सत्रों में कौशल विकास पर समूह चर्चा कि गई। प्रथम सत्र में व्यवसाय से जुड़े जैमीन पटेल ने कहा कि आज के युवा को लगन, मेहनत, ईमानदारी, और भरोसा रखकर कार्य करना चाहिए। इन चार बातों को युवा अमल में लाएगा तो वह युवा किसी भी व्यवसाय में फेल नहीं हो सकता।
दूसरे सत्र में बैतूल के राजेन्द्र गुप्ता व्यवसायी ने शिविराथियों को बताया कि मै 1985 से बर्तन का व्यवसाय करते आ रहा हुं आज मैने अपने इस व्यवसाय से कई लोगो का जोड़ा है और उन्हें रोजगार उपल्बध कराया है। गल्ला व्यापार से जुड़े हरिओम अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को अपना स्वरोजगार चयन करते समय बाजार का सर्वे करना चाहिए जिससे व्यवसाय का चयन ठीक हो सके, उन्होने सावन मास में बोल बम्ब यात्रा पर बताया कि हम लोग 27 वर्षो से 120 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बैजधाम जाते है और इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगो को जोडऩे का प्रयास करते है । प्रशिक्षण में समुदायिक और युवा विषय पर चर्चा करते हुए सभी शिविराथियों को सामुदायिक विकास पर शिविर के मार्गदर्शक शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि युवाओ को समुदाय के विकास के लिए आधारभुत सुविधाओं का होना,स्व’छ पेयजल होना,कार्य कुषलता का विकास,एकीकृत पाठ्यक्रमों का संचालन,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का होना,क्रीडा एवं खेलकुद गतिविधियों का आयोजन आदि मुख्य है।
इस पर युवाओं को दिनांक 19 फ रवरी से 23 फरवरी तक पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का प्रारभ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशंात गर्ग के मुख्य अतिथ्य में हुआ। शिविर में जिले भर से 40 युवा एवं युवतियों को आमंत्रित किया गया है । शिविर के पहले दिन सभी शिविराथियों का परिचय कराया गया इस शिविर में चिचोली, भीमपुर आमला,धोड़ाडोगरी,बैतूल तथा अन्य विकासखण्ड के युवा भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर में सहयोग एसआरकनाठे,राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेश लोखण्डे,सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर,रामगोपाल वर्टी, स्मिता गायकवाड,रामदास़ शनिचरे आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।