बैतूल। मेहरा समाज सामाजिक एवं जनकल्याण समिति जिला बैतूल के तत्वाधान में मेहरा समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन अंबेडकर मांगलिक भवन सदर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज पंडोले ने की इस अवसर पर पंडोले ने कहा कि आज समाज में पुराने रीति रिवाजों को हमें त्यागना होगा, दहेज प्रथा एवं मृत्यू ाोज की परंपरा को हमें त्यागना होगा। इस बैठक में सभी की सहमति से जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें लखन नागले आमला एवं प्रेमलाल चौहान आमला को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। एवं गोपाल बिहारे बैतूल को जिला कार्यकारिणी समिति में सहसचिव के पद पर मनोनित किया गया इसके अलावा हेमराज बेले घोड़ाड़ोंगरी को समिति का घोड़ाडोंगरी ब्लाक अध्यक्ष मनोनित किया गया।
इसके अलावा मुलताई ब्लाक की कार्यकारिणी में सुनील बछले एवं अखिलेश बछले को मुलताई ब्लाक का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। इस बैठक में समाज की महिला अध्यक्ष का मनोनयन किया गया जिसमें श्रीमती निर्मला गोहिया अध्यक्ष एवं श्रीमती सुमन नागले व कुसूम पंडोले को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। समाज के समाजसेवी अधारीलाल उपराले को जिला कार्यकारिणी का संरक्षक मनोनित किया गया है। इसके अलावा डॉ. कमलेश नागले एवं बीडी बर्डें को जिला कार्यकारिणी में सदस्य मनोनित किया गया है। इस बैठक में लखन नागले, विजय बिसौने, प्रेमलाल चौहान, जसवंत बचले, डोमा पारेधे, किसन हारले, चिन्धू गाठे, जीपी गोहे, प्रकाश मोरले, सुनील बचले, किसन हारले, ए.एल उपराले के, के एल भूड़े श्री ललिता बिसौने, बाबूलाल बेले, शंकरलाल नागले, के एल चबरीया, महेन्द्र पंडोले, गोपाल बिहारे, हेमराज बेले, डीसी कछवाह उपस्थित थे।