अलकेश आर्य ने किया जय बड़ादेव मेले का उद्धाटन
बैतूल। जय बड़ादेव सेवा समिति रौंधा डोंगरपुर के तत्वाधान में जय बड़ादेव मेले का उद्धाटन मकर सक्रांति के पावन पर्व पर बैतूल विधायक एवं याचिका समिति सभापति अलकेश आर्य द्वारा किया गया, इसके पश्चात विशाल कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आर्य द्वारा जय मंगलादेव बाबा चंडी दरबार बड़ादेव की पूजा अर्चना की गई। श्री आर्य ने कहा असल भारत आज भी गावों में बसता है, ऐसे मेले उर्जा का स्त्रोत होते हैं। श्री आर्य ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के संबंध में जानकारी दी एवं यात्रा हेतु पंजीयन के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को श्री आर्य ने 10 मार्च को विशाल पद यात्रा गुप्तेश्वर दर्शन हेतु आमंत्रित किया। यह यात्रा मांडवी जावरा जोड,गुनखेड़, आठनेर देवमंदिर, से होते हुए गुप्तेश्वर पहुंचेगी। इस अवसर पर जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति के सदस्य बसंत परिहार, रामेश्चर गोठे, बुद्ध लाल परते विशेष रूप से उपस्थित थे। मेले के आयोजन में विशेष सहयोग चुन्नीलाल कवड़े, दीपचंद धुर्वे, भद्दू धुर्वे, भरत सरियाम, सुनिल धुर्वे, मनोरी कवड़े, वामनराव गायकवाड़, गुड्डु उइके, गुलाब उइके, राजबा धुर्वे, मोहना धुर्वे, बुधराव उइके आदि का रहा।