बैतूल। क्षत्रीय लोन्हारी कुनबी समाज सेवा संगठन बैतूल द्वारा छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल बैतूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संगठन के जिलाध्यक्ष अवनीश पाटनकर ने बताया कि समाज के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत संजय अड़लक ने आज 29वीं बार रक्तदान किया है।
इन्होने किया रक्तदान
इस मौके पर समाज के युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें किसी ने पहली बार तो कुछ ऐसे भी रक्तदाता थे जिन्होने अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं। जयंती पर मनोज धोटे,पप्पू कुंभारे, अवनीश पाटणकर,धनंजय धाडसे,उ’जवल पांसे,हेमराज माथानकर,राजू गावंडे, रघुनाथ लोखंडे,संगीता घोड़की,पंजाब गायकवाड़,मोनिका धोटे,अलका लिखितकर,नीलम वागद्रे,अन्नू जसूजा,पारस भोपते, नवीन वंजारे,सतीश घोड़की,अनिल महाले भैंसदेही,नीलेश महाले,पंकज धोटे,सुरेश दवंडे,हेमंत देशमुख,ब्रह्मदेव कुबड़े,संजय अडलक,परवेश कावरे,नवीन वागद्रे ने रक्तदान किया। संगठन सचिव भीम धोटे ने बताया कि समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।