बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा जिले के युवा प्रतिभागियों के लिए पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रषिक्षण शिविर के तिसरे दिन बौद्विक सत्र में राजनिति एवं समाजसेवा से जुडे राजेश सरियाम ने युवाओं का सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी योग्यता दिखाते हुए राजनीति में अवसर तलाशने चाहिए। जो युवा अ’छा कार्य करता है उसकी पहचान होती है शिक्षित युवा समारात्मक सोच रखकर राजनिति में कदम रखेगा तो एक पहचान के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्हाने अपने राजनिति कैरियर के बारे में बताया कि मेरा मकसद जीतना नहीं गरीबों की सेवा करना है, जिससे मैं चर्चा में आया और अपनी एक पहचान बनाई।
उन्हाने युवाओं के कई सवालों के जबाब दिए । प्रशिक्षण शिविर प्रभारी डॉ. महेष गुंजेले ने बताया कि शिविर में आज का युवा विषय पर समूह में चर्चा कि गई जिसमें भीमपुर के मुकेश उईके ने कहा कि युवाओं को भष्टाचार के विरोध में कदम उठाने होगे, जिससे युवा प्रतिभागों को सम्मान मिलेगा और प्रतिभाए आगे आएगी। राष्ट्रीय सेवा कर्मी किरण बचले ने कहा कि युवा भारत कि निंव है युवाओं में कर्तव्य की भावना होनी चाहिए। युवाओं को बाल विवाह ,महिला उत्पीडन,दहेज प्रथा,को रोकने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी प्रेमलता नागले ने कहा कि आज 90 प्रतिशत युवा किसी ना किसी प्रकार से नशे का आदि है युवाओं को नशा मुक्त समाज का निर्माण कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए ।
बैतूल की सोनू उईके ने कहा कि युवाओं में साहस होना चाहिए। गोधना के कलिराम परते ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा कर्मी आरती मासोदकर ने कहा कि युवाओं को जिम्मेदारी समझते हुए समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं सर्वधन के लिए कार्य करना चाहिए। प्रतिभागी बबली सोनी ने कहा कि युवाओं में देश प्रेम की भावना के साथ सद्भावना रखना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेश लोखण्डे ने कहा कि आज के युवाओं को रक्तदान के साथ अंगदान की पहल करना चाहिए तथा संगठित होकर अपनी उर्जा को सही कार्य में लगाना चाहिए । प्रशिक्षण शिविर में सभी शिविराथियों को अलग अलग समूहों में बांटकर दिन भर आज का युवा विषय पर चर्चा की गई ।
शिविर के मार्गदर्शक जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रषिक्षण शिविर का यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है राजपूत ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े महिला मण्डलों द्वारा बनाये गये हस्त पेपर से लिफ ाफे,बैग,फ ाईल आदि की जानकारी दी और कहा कि महिला मण्डलों द्वारा इस प्रकार के छोटे छोटे लधु उधोग चलाये जा रहे है इस प्रकार युवा कौशल विकास से जुड़कर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। प्रशिक्षण शिविर में सहयोग राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेश लोखण्डे,किरन बचले, आरती मासोदकर,स्मिता गायकवाड,कृष्णा चौधरी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।