बैतूल। मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन जिला बैतूल की नवगठित कार्यकारिणी अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश मानेकर और सचिव विवेक मालवीय द्वारा जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन जिला बैतूल के गत 19 फरवरी को 2017 को हनुमान डोल (बैतूल) में संपन्न हुए थे। म.प्र. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन जिला बैतूल के चुनाव में प्रदेश से आए चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में सर्वस मति से संपन्न हुए थे जिसमें हरीश मानेकर को अध्यक्ष और विवेक मालवीय को सचिव चुना गया था। इसके बाद सोमवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते मंगलवार को अध्यक्ष और सचिव ने कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। श्री मानेकर और श्री मालवीय ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से कार्यकारिणी भंग कर दी गई है अब नए सिरे से एसोसिएशन की नियमावली के अनुसार कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।