बैतूल। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन द्वारा पोलिटेक्रिक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण सिंह भदौरिया के वित्त पोषण में संचालित की जा रही ऑटो एम्बूलेंस योजना के तहत आटो चालक संजय आठनकर द्वारा नंदीखेड़ा ग्राम के घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। ऑटो एम्बूलेंस से अब तक 40 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में ऐसे घायल जिनके परिजन साथ नहीं होते उन्हें बिना किसी डर के ऑटो चालक अस्पताल पहुंचा रहे है।
मोटर साइकिल भिडंत में घायल हुआ युवक
शहर के गंज क्षेत्र में आईसीईन होटल के सामने दो मोटर साइकिलों की भिडंत में नंदीखेड़ा निवासी एक युवक घायल हो गया था। युवक के पिता बाबूलाल उइके भी हादसे के बाद बदहवास स्थिति में थे। घटना के तुंरत बाद तांगा स्टेण्ड के आटो चालक संजय आठनकर ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। आटो चालक को वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी एवं अकील अहमद द्वारा पारितोषक राशि एवं आटो एम्बूलेंस का बैनर देकर प्रोत्साहित किया। भविष्य में भी इसी तरह लोगों की सेवा में तत्पर रहने एवं योजना से जुडऩे के लिए समिति संचालक गौरी बालापुरे एवं पूर्व छात्र संगठन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सदस्य विजय लिखितकर ने आभार माना।