बैतूल दिनांक 18 जनवरी 2013
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत 20 जनवरी को जिले के आमला रेल्वे स्टेशन से तिरुपति के लिये विशेष यात्री रेलगाड़ी प्रस्थान करेगी। यात्रा के लिये जिले से 307 यात्रियों का चयन किया गया है। यात्रियों के साथ अनुरक्षकों का दल भी तैनात रहेगा। यह यात्रा 25 जनवरी को वापस आएगी।
समा. क्रमांक/59/59/01/2013

Betulcity.com