बैतूल। मौनी बाबा की कर्म स्थली बारहलिंग से शिवरात्रि के पावनपर्व पर अमरनाथ यात्रा सेवा समिति द्वारा जहां हजारों भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई वहीं पंगत में बैठने वाले हर एक भक्त को जब भोजन की थाली के साथ एक-एक पौधा भी भेंट किया गया। समिति के काले शर्मा, पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि लगभग 600 पौधे शिवप्रसाद के रूप में वितरित किए गए। भक्तों ने मिले पौधों को आस्था से ग्रहण कर जीवन भर देखभाल करने की बात कही। इस अवसर भैंसदेही एसडीएम राकेश मरकाम ने कहा कि पानी का तालाब दस कुओं के समान है एक सरोवर दस तालाब के समान है एक पुत्र दस सरोवर के समान है और एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है।
झल्लार थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा बढ़ते हुए खतरों को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। उन्होने कहा कि पौधे हिन्दू गं्रथों के अनुसार हमारी धार्मिक भावना से जुड़े हैं। श्री राजपूत ने प्रसाद में मिले पौधों को ताप्ती घाट पर ही रोपित किया। राजू महस्की व प्रेमशंकर मालवीय ने कहा कि यह बेहद अभिनव प्रयास है जिससे पर्यावरण बचेगा। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने वृक्ष महिमा एवं वृक्ष स्तुति का भी गायन किया, साथ ही शैलेन्द्र बिहारिया व प्रीतम सिंह मरकाम ने ताप्ती नदी की स्व’छता एवं पौधारोपण का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार श्री बारस्कर, पंकज कुंभारे, नीरज गलफट, राजेश चौरसिया, रितेश चौहान, दिनेश कुम्भारे, परमेश्वर कुम्भारे, मनोहर मालवी, कमलाकर घुमारे, जलदीप वर्मा, रामराव बारस्कर आदि उपस्थित थे।