बैतूल। महाशिव रात्रि के पर्व पर जिला पंवार समाज की ओर से चक्कर रोड पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। प्रात: पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुए भंडारे में सोनाघाटी शिव मंदिर और भोपाली छोटा महादेव जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। देर रात तक चले इस भंडारे में आयोजकों ने श्रद्धालुओं को भोजन ग्रहण कराने में योगदान दिया। इस मौके पर जिला पंवार समाज के अध्यक्ष राजु पंवार, नंद किशोर पंवार, ब्रजकिशोर पंवार, देवा पंवार, विनय पंवार, अभिषेक खंडेलवाल, युवराज गौर, सोनू अवस्थी, पंकज धोटे, दीपक पंवार, मनोज पंवार, सचिन कोड़ले, ललित श्रावगीकर, श्रीमती सुनिता पंवार, श्रीमती बिंदु पंवार सहित स्वजातीय बंधुओं के अलावा गणमान्य नागरिक भंडारे की व्यवस्था में सक्रिय रहे।
भंडारे में दिखा समरस्ता का माहौल
महाशिवरात्रि पर शहर के अलावा जिले के शिव मंदिरों और मेलों में भंडारों के आयोजन किए गए। जिला पंवार समाज के द्वारा आयोजित इस भंडारे में समरस्ता का माहौल देखने को मिला। जिला पंवार समाज के अध्यक्ष राजू पंवार ने बताया कि भंडारे में भोजन प्रसादी बनाने का पूरा कार्य मोहम्मद गनी भाई और मोहम्मद शब्बीर भाई ने अपनी टीम के साथ किया। पिछले वर्ष भी भंडारे में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा था।