बैतूल दिनांक 18 जनवरी 2013
जिला रोजगार कार्यालय बैतूल के माध्यम से एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद गुजरात द्वारा 21 जनवरी को टे्रनी ऑपरेटर हेतु जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कारपेंटर, बारवेंडर, राजमिस्त्री के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जॉब फेयर में शामिल होने के लिये आवेदक की योग्यता 5वीं से 12वीं एवं उसकी आयु 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। कार्य का स्थान अहमदाबाद गुजरात रहेगा। प्रशिक्षण अवधि में पांच हजार रुपये वेतन देय होगा। अधिक जानकारी नियोजक द्वारा साक्षात्कार स्थल पर प्रदान की जावेगी। आवेदक अपना बायोडाटा दो प्रतियों में बनाकर साथ में लाएं। अपना राशन कार्ड एवं स्वयं की दो फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिये कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
समा. क्रमांक/61/61/01/2013