शिक्षा और चिकित्सा से बड़ा कोई और कोई सेवा का माध्यम नहीं:खंडेलवाल
बैतूल। बैतूल। महानगरों की तर्ज पर अब बैतूल के गोवर्धनदास राठी अस्पताल में गंभीर मरीजों को डायलिसीस सहित नी रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल पाएगी। शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अस्पताल में ईश्वर से सेवा की शक्ति मानते हुए इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेलवाल, उत्तमचंद खंडेलवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, पूर्व विधायक विनोद डागा, राजीव खंडेलवाल, डॉ. कांत दीक्षित, प्रदीप खंडेलवाल, राजेश आहुजा, अजय वर्मा, ललीत गोठी, ओम अग्रवाल, डॉ. विनय चौहान, हरीशंकर खंडेलवाल (वकील), डॉ. गोवर्धन राठी, नूतन राठी, डॉ. रानू वर्मा, डॉ. दिप्ती राठी, डॉ. स्मीता राठी, वंदना तिवारी व्याख्याता, रिंकू किलेदार, सीमान्त पांडे, अपूर्व मिश्रा उपस्थित थे। इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा से बड़ा कोई और कोई सेवा का माध्यम नहीं है। राधाकृष्ण गर्ग ने कहा कि मेडिकल सांईस तरक्की कर रहा है, आवश्यकता है कि स्थानीय चिकित्सक कंधे से कंधा मिलाकर आधुनिक तकनीक का लाभ लें।
उत्तम खंडेलवाल ने नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया, उन्होने कहा कि इस अस्पताल में सुबह की शुरूआत प्रार्थना से होती है यह दुआ और दवा का अनूठा संगम है। विनोद डागा ने कहा कि बैतूल में इस तरह की और सेवाओं की आवश्यकताएं हैं। कांत दीक्षित ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि बैतूल में भी इस तरह की मेडिकल सुविधाएं होती जा रही हैं। स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सचिन सिमैया भोपाल और डॉ. शब्बीर बोहरा नागपुर ने बताया कि बैतूल जिले से कई गंभीर मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए नागपुर-भोपाल, इंदौर सहित बड़े अस्पतालों में निर्भर होकर महंगा इलाज करवाना पड़ता था, लेकिन राठी परिवार के इस प्रयास से जिले में होने वाले लाखों लोगों को अपनी बीमारी से मुक्त होने के लिए यह सुविधा बैतूल शहर में ही प्राप्त हो सकेगी। अस्पताल में डायलिसीस सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में डॉ. नूतन राठी ने बताया कि कई मरीजों को महीने में एक या दो दफा डायलिसीसी की आवश्यकता पड़ती है और कई मरीज ऐसे भी होते है जिन्हें प्रतिदिन यह उपचार आवश्यक हो जाता है।
मरीजों को सुविधा देने के लिए डायलिसीस सेवा का शुभारंभ सांईखेड़ा के रहने वाले उस 14 वर्षीय बालक राहुल पंवार के हाथों करवाया गया जो गंभीर बीमारी से पीडि़त है और मशीन की शुरूआत भी इस बालक का डायलिसीस कर किया गया। भविष्य में भी इस बालक का उपचार राठी अस्पताल में ही किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजीव खंडेलवाल द्वारा व आभार गोवर्धन राठी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।