आमरण अनशन जैसे कदम उठाये जा सकते हैं:सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ
धरना 31वें दिन भी जारी
बैतूल। प्राकृतिक नियमों की अवधारणा का पालन नहीं करते हुए अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया, एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत को आघात पहुंचाने के कारण पुरूषोत्तम राजोदिया को बैतूल से हटाने की एकमात्र मांग को लेकर सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ बैतूल शाखा ने आज इकतीसवे दिन भी विभिन्न शासकीय मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के समर्थन एवं सहयोग से धरना प्रदर्शन जारी रखा। समस्त संगठनों ने निर्णय लिया की भविष्य में क्रमिक भूख हड़ताल, आमरण अनशन जैसे कदम उठाये जा सकते हैं। धरना प्रदर्शन में सहयोगी धरना प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश चौहान, संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक शंकर सिंह चौहान, आजक्स जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, मप्र पिछडा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे, मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष केएल ठाकुर, अपाक्स के जिलाध्यक्ष एस.आर.केवटे, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजयशंकर वर्मा, लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नारायण नागले, मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, सोहनलाल राठौर, ओमप्रकाश भावसार, धनराव चंदेलकर, एके खेस, एके उबनारे, बीआर चिकाने, एमके जैन, आरके पंडागरे आदि है।