18 को रजत एवं 9 को कांस्य पदक
बैतूल दिनांक 18 जनवरी 2013
प्रदेश के जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा जनगणना 2011 के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 27 अधिकारियों कर्मचारियों को रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया है। यह पदक एवं प्रमाण पत्र संबंधितों को 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनगणना 2011 कार्य में प्रगणक के रूप में कार्य करने वाले माध्यमिक शाला जामठी के सहायक शिक्षक श्री धनराज उपासे, विकासखंड शाहपुर के सहायक अध्यापक श्री संतोष कुमार जोठे, रामपुर के सहायक शिक्षक श्री रविन्द्रनाथ मांझी, माध्यमिक शाला लेंदागोंदी के अध्यापक श्री सुशीलदास वैष्णव, माध्यमिक शाला मालेगांव की सहायक शिक्षक कु. निशा आठनकर, प्राथमिक शाला मोहनलालढाना के सहायक अध्यापक श्री शिवकुमार महाले, प्राथमिक शाला मजरे घोघरा के सहायक शिक्षक श्री जगदीश झरबड़े, नगरपालिका बैतूल के सहायक ग्रेड-3 श्री रविकृष्ण दुबे, बैतूलबाजार के वरिष्ठ अध्यापक श्री निलेश कालभोर, सारनी के श्री केपी वर्मा, मुलताई के वरिष्ठ अध्यापक श्री चन्द्रशेखर साहू एवं भैंसदेही के सहायक शिक्षक श्री डीके राठौर को रजत पदक से पुरस्कृत किया गया है। इसी तरह माध्यमिक शाला जामठी के सहायक शिक्षक श्री कमलेश खासदेव, शाहपुर के सहायक शिक्षक श्री पंकज मालवीय, प्राथमिक शाला मेंढापानी के अध्यापक श्री संतोष राठौर, माध्यमिक शाला शेरगढ़ के अध्यापक श्री रंजीत सरावगीर, प्राथमिक शाला खारी के सहायक शिक्षक श्रीमती लीलावती कुमरे, बेला के अध्यापक श्री रत्नेश आर्य एवं माध्यमिक शाला सुकी के सहायक शिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार वागदे्र को कांस्य पदक प्रदान किया गया है।
यह भी पुरस्कृत
उपरोक्त के अलावा आठनेर के आश्रम अधीक्षक श्री विजय गीद, एयर फोर्स स्टेशन आमला के विशेष चार्ज आफिसर श्री विनय सोनी, जनपद पंचायत बैतूल में पदस्थ सुश्री ममता पंवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आठनेर श्री एचए खान, तत्कालीन तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री दीपक पाण्डे एवं डिप्टी कलेक्टर श्री वरदमूर्ति मिश्रा को रजत एवं तहसील बैतूल के पटवारी श्री गोपाल म्हस्की व तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी श्री नीरज श्रीवास्तव को कांस्य पदक प्रदान किये गये हैं।
समा. क्रमांक/56/56/01/2013