शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम
बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज बैतूल के तत्वावधान में राठौर मंगल भवन बैतूल बाजार में जिला स्तरीय बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर, द्वारका प्रसाद राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ वीर दुर्गादास के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र”ावलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला मंत्री दिलीप राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय महासभा में बैतूल जिले से उ”ा स्तरीय समिति में शिवप्रसाद राठौर, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में द्वारका राठौर, नेकराम राठौर, उमेश राठौर, एवं सहमंत्री अनिल राठौर व रूप्पन राठौर को नियुक्त किया गया है। इन नवनियुक्त पदाधिकारियों को 3 मार्च को सीहोर में शपथ ग्रहण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया है। जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि बैठक में होली मिलन समारोह 26 मार्च को घोड़ाडोंगरी इकाई द्वारा आयोजित किया जाएगा।
जिसमें जिले के सभी स्वजातीय बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की है। इस मौके पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने विगत दिनों संपन्न हुए हिन्दू सम्मेलन में राठौर समाज द्वारा 21 हजार भोजन पैकेट वितरण कार्य करने पर राठौर समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। द्वारका प्रसाद राठौर ने कहा 19 मार्च को देवास में समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें उन्होने जिले के अधिक से अधिक युवक-युवतियों से भाग लेने की अपील की। जिला युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष राठौर ने बताया कि जिले में समाज की जनगणना का कार्य 50 प्रतिशत हो चुका है शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, जिला महिला कार्यकारिणी, जिला युवा कारिणी सहित जिले की 46 इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन दिलीप राठौर द्वारा व आभार राजेश राठौर द्वारा व्यक्त किया गया।