मुलताई:- स्थानिय विश्राम गृह में एम.पी.वर्कींग जर्नलिस्ट युनियन की बैठक प्रदेश महासचिव प्रविण गुगनानी एवं संभागीय महासचिव (मास्टर ऑफ जर्नलिज़्म) गगनदीप खेरे व जिला अध्यक्ष नवल वर्मा के मार्गं दर्शन एवं तहसील अध्यक्ष नीतेश साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। शुद्ध पत्रकारिता पर स्थानिय विश्राम गृह मे एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे संभागीय महासचिव गगनदीप खेेरे ने पत्रकारिता विषय पर संबोधित करते हुए मार्ग दर्शन दिया कि पवित्र गीता में एक शब्द आया है शुभ दृष्टि, इस शब्द से तात्पर्य यह है कि पत्रकारिता को शुभ दृष्टि से देखा जाएं पत्र के आकार को साकार करने वाला ही पत्रकार कहलाता है। पत्रकारिता यानि पिडि़त के साथ खड़ा रहना पत्रकारिता है। किसी का अहित ना करते हुए जनहित मे कार्य करना चाहिये। हमें शु़द्ध पत्रकारिता की ओर ध्यान देना चाहिये नकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग न करते हुए सकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करना चाहिये।
तहसील अध्यक्ष नीतेश साहू ने पत्रकारिता को एक गंभीर विषय मानते हुए बताया कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है पत्रकार देश और समाज की दिशा को तय करने वाला एक ऐसा मार्ग है जिस पर चलना बड़ा कठिन है। परन्तु समाज का दर्पण होने के नाते देश समाज को सहीं राह ओर दिशा दर्शंन कराये। वरिष्ठ पत्रकार रवि पाटील ने कहा कि विगत 16 वर्षो से पत्रकारिता कर रहा हुं हमारा प्रयास हमेंशा यह होना चाहिये कि हम निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता करेे। तहसील उपाध्यक्ष राजेश खड़से ने क हा कि बहुत ज्यादा दुख आंसु बन जाते है, बहुत ज्यादा खुशी एक गीत बन जाती है, अच्छे विचारों की कल्पना एक पत्रकार बन जाती है। एम.पी.वर्कींग जर्नलिस्ट युनियन की तहसील इकाई द्वारा यह बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्रमुख रूप से संभागीय सचिव गगनदीप खेरे, तहसील अध्यक्ष नीतेश साहु, उपाध्यक्ष राजेश खड़से, तहसील सचिव रवि पाटील, शकील शाह सह-सचिव,ओमप्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, विनोद पवार तहसील मीडिया प्रभारी, सूधीप गुप्ता तहसील संगठन सचिव, नवीन राव खंडागले तहसील संगठन सचिव, तथा मनीष शाह प्रचार सचिव उपस्थित थे।