बैतूल। उपमंडल अभियंता विपणन बैतूल एसके तरकसवार ने बताया कि लैंड लाईन प्लान में 49 रूपए प्रति माह में लैंडलाईन कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है, इस प्लान पर इंस्टालेशन चार्ज नहीं लिया जा जिससे उपभोक्ताओं को 6 सौ रूपए की बचत होगी और कॉल करने की सुविधा का भी लाभ मिल सकेगा। ब्रॉडबैंड अनलिमिटेड प्लान के अंतर्गत 249 रूपए प्रति माह में हाई स्पीड अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड कनेक्शन में एक जीबी तक 2 एमबीपीएस की स्पीड व शेष अवधि में 1 एमबीपीएस की स्पीड उपलब्ध होगी व इंस्टालेशन चार्ज नहीं लिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को 850 सौ रूपए की बचत होगी, ब्रॉडबैंड अनिलिमिटेड कॉम्बो प्लान 1199 के अंतर्गत प्रति माह हाई स्पीड अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान में उपभोक्ता को पूरे माह 2 एमबीपीएस तक की फ्लेट स्पीड प्राप्त होगी और 24 घंटे किसी भी समय किसी भी नेटवर्क के मोबाईल लैंडलाईन पर अनलिमिटेड कॉल बिना किसी चार्ज के किए जा सकते हैं।
इसमें इंस्टालेशन चार्ज नहीं लिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को 6 सौ रूपए की बचत होगी, पोस्टपेड प्लान के तहत 1125 रूपए में किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कालिंग की सुविधा के साथ 10 जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है, 1525 पर अब फ्री डाटा 30 जीबी, 549 के प्लान में 15 जीबी तक पोस्टपेड के ये प्लान 15 फरवरी से 15 मई तक की अवधि के लिए हैं। 240 रूपए के इस प्लान में प्रतिमाह अनलिमिटेड डाटा प्राप्त होगा जिसमें 3 जीबी तक 3 जी स्पीड तथा शेष अवधि के लिए 80 केबीपीएस की स्पीड प्राप्त होगी, 340 रूपए के प्लान में प्रतिमाह अनलिमिटेड डाटा प्राप्त होगा जिसमें 5 जीबी तक 3 जी की स्पीड तथा शेष अवधि के लिए 80 केबीपीएस की स्पीड प्राप्त होगी ऐसे ही अन्य शानदार किफायती प्लान बीएसएनएल ने दिए गए।