बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में प्राचार्य डॉ. सतीश जैन के मार्गदर्शन में स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन महाविद्यालय जनभागीदारी समिति सदस्य मोहन नागर, आदित्य (बबला) शुक्ला, हेमलता कुंभारे पूर्व प्राचार्य उषा द्विवेदी, सेवानिवृत्त प्राध्यापक केके हलदार के आतिथ्य में एवं अतीत पंवार की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मोहन नागर ने कहा कि युवा अपने अंतरनिहित प्रतिभा को उजागर कर गुदड़ी के लाल की तरह आगे बढ़े। व्यक्तित्व विकास में महाविद्यालय के साथ पूरा समाज ही सहयोगी होता है, तभी विराट व्यक्तित्व का निर्माण होता है। आदित्य (बबला) शुक्ला ने कहा कि स्नेह सम्मेलन छात्र-छात्राओं का महापर्व है। हम स्वामी विवेकानंद के आदर्र्श पर चलने वाले हैं। अपने भविष्य के निर्माता हम स्वयं हैं। हम समाज और देश में परिवर्तन ला सकते हैं हमारी दिशा सही होनी चाहिए।
अतीत पंवार ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे ‘यादा युवा शक्ति भारत में है, विश्व की नजर भारत के युवाओं पर है। विश्व के हर देश की प्रगति भारत के युवाओं का योगदान है। डॉ. सतीश जैन ने प्रगति प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कहा कि वर्ष 2015 में 7 विद्यार्थियों ने, 2016 में 12 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। एनसीसी की छात्रा पूनम धोटे ने 26 जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया, क्रिकेट में प्रदेश स्तर पर नेहा शर्मा, स्मिता चौरे अनुराग मिश्रा ने, कबड्डी में पंकज उइके ने, भूमिका पांडे ने अंतर विश्वविद्यालयीन हॉकी में, शरद मासोदकर ने अंतर विश्वविद्यालयीन क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया। योगेश वट्टी ने ऑल इंडिया फुटबॉल में प्रतिनिधित्व किया। कॉलेज के छात्र-छात्राएं सभी क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन कर रहें हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. खेमराज मगरदे, छात्रा नेहा शर्मा, महेश इंगले ने एवं आभार डॉ. पुष्पारानी आर्य द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर निक्की प्रधान, रत्नेश जैन, रूबल सैनी, रवि लोट सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और कॉलेज प्रबंधन उपस्थित था।
शोध पत्रिका का हुआ विमोचन
डॉ. सुखदेव डोंगरे द्वारा संपादित अंतराष्ट्रीय शोध पत्रिका मेडी टेक 2016 जनरल ऑफ कम्टेम्परि सांइस का लोकार्पण जेएच कॉलेज बैतूल के वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन के दौरान अतिथियों द्वारा डॉ. अनीता सोनी, डॉ. विजेता चौबे, डॉ. रमाकांत जोशी की उपस्थिति में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका बायोटेक विभाग द्वारा प्रकाशित इस पत्रिका में विभिन्न महाविद्यालयों के 40 प्राध्यापकों के शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं।