बैतूल। पिछड़ा वर्ग समाज सेवा संगठन बेतूल के तत्वाधान में पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के मकसद से बैतूल में पिछड़ा वर्ग प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग में आने वाले सभी समाजों के जिलाध्यक्षों एवं सचिवों का सम्मान किया जाएगा। गोपाल साहू ने बताया कि इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में विभिन्न समाजों के 90 लोगों का सम्मान किया जाएगा। इन्हें जो सम्मान दिया जाना है उनमें पिछड़ा वर्ग कर्मवीर सम्मान,पिछड़ा वर्ग समाज विभूति सम्मान, पिछड़ा वर्ग समाज रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा।
यह सम्मान प्रदेश के पिछड़ा वर्ग मंत्री अजय विश्राई एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक बैठक का आयेाजन 25 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रात:10 बजे बजे नेहरू पार्क बैतूल में रखी गई है। भीमराव खंडागरे ने बताया कि बैठक में भारत सरकार के आरक्षण आदेश, मप्र सरकार के आरक्षण आदेश,मप्र लोकसेवा में आरक्षण, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में आरक्षण, सीधी भर्ती में आयु सीमा छुट, साक्षात्कार यात्रा व्यय, राज्य व केन्द्र छात्रवृत्ति बढाने, छात्रावासों में आरक्षण, सामान्य छात्रावासों में आरक्षण, विभागीय योजनाओं में पिछड़ा वर्ग की भूमिका, नगर पालिका, नगर निगम में आरक्षण , भुखंड एवं भवन में आरक्षण सहित राजनैतिक एवं अन्य क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग के लोगों की उपेक्षा को लेकर प्रदेश स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयेाजन किया जा रहा है।
पिछड़ा वर्ग संगठन अध्यक्ष बीआर खंडागरे ने बताया कि सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र से संबंधित परिपत्र सीधे तहसीलों में भेजने की व्यवस्था, पृथक जाति व नानक्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, पदोन्नति में आरक्षण, निजी संस्थानों में आरक्षण, उच्च न्यायिक सेवाओं में आरक्षण,क्रीमीलेयर सीमा में रूपये 9 लाख की वृद्धि व क्रीमीलेयर अवधारणा को हटाना समय की मांग है। इसी मकसद को लेकर पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय महासम्मेलन की रूपरेखा बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। श्री खंडागरे ने पिछड़ा वर्ग समाज प्रतिनिधियों से आने का आग्रह किया है।