घोडाड़ोगरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार एवं विकासखण्ड घोडाड़ोगरी के स्वामी विवेकानंद जन जागरण युवा मण्डल ग्राम झोली एक के सयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय युवा नेता एवं आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत विशेष अतिथि डॉ.महेश गुंजेले ,मनोज तिवारी,एस.आर कनाठे, स्वामी विवेकानंद जन जागरण युवा मण्डल ग्राम झोली एक के अध्यक्ष मुकुदं राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस युवा संसद कार्यक्रम में विकासखण्ड घोडाड़ोंगरी ग्राम आमढोह, लखीपुर, चोपना, सयैगुड़ी, कोलिया वनग्राम, चोपना वन ग्राम, झोली एक, झोली दो,तथा अन्य ग्रामों के युवा मण्डलो एवं महिला मण्डलों के युवाओं एवं लोकनृत्य दलों ने भाग लिया। कार्यकम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकुदं राय ने युवा मण्डल गठन पर बताया कि युवा नशा कर अपने आप को किस तरह नुकसान पहुचा रहें है ।
बजुर्गो का सम्मान, नैतिक शिक्षा में कमी दिखाई दे रही है इसलिये हम युवाओं ने युवा मण्डल गठन किया है। डॉ.महेश गुंजेले ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र 15 से 29 वर्ग के युवाओं को जोड़कर युवा मण्डलो एवं महिला मण्डलों का संगठन बनाकर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास करता है। इस कार्यक्रम का यही मुख्य उद्ेश्य है कि युवा मण्डलों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़कर ग्रामों के विकास के लिए कार्य करना चाहिए युवाओं को पर्यावरण संरक्षण,एवं सवर्धन के लिये आगे आना चाहिए तथा स्व’छ भारत अभियान से जुड़कर ग्रामों को स्व’छ बनाने का प्रयास करना चाहिए। मनोज तिवारी ने कहा कि युवा मण्डलों को एक साथ जुड़कर कौशल विकास के कार्यक्रमों का संचालन करना चाहिए, जिससे ग्राम के युवा बेरोजगारो को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र गैर छात्र युवाओ को आगे लाने का प्रयास करता है इसके माध्यम से युवा नेता तैयार होते है।
उन्होने नेहरू युवा केन्द्र के उद्ेश्य,नेहरू युवा केन्द्र संगठन के कार्यक्रम,युवा मण्डल-महिला मण्डल क्या है,युवा मण्डल क्यों बनाये जाते है,युवाओ को स्वरोजगार से जोडऩा,युवा नेतृत्व प्रदान करना तथा युवा मण्डलो एवं महिला मण्डलों के माध्यम से शासन द्वारा संवालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं अभियानो का क्रियान्वयन से अवगत कराया। कार्यक्रम के आयोजन में स्वामी विवेकानंद जन जागरण युवा मण्डल ग्राम झोली एक के हरीदास मण्डल,विनय सरदार,षांती मण्डल,मोहन मण्डल,विरल मण्डल,गोविन्द बाला,वासुदेव सरकार,साधुचरण सरकार,परिमल मण्डल,विमल मण्डल,तथा राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेश लोखण्डे, का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृष्णा राय द्वारा किया गया तथा समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ ।