केश शिल्पी ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। अपने बैतूल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुलिस ग्राउंड में केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के जिला सदस्य शिवनंदन श्रीवास एवं भीम जयसिंगपुरे ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री केशशिल्पी योजना का क्रियांवयन नहीं हो रहा है। जिसके संबंध में सबंधित अधिकारियों को अनेकों बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले के ग्रामों में मुख्यमंत्री केशशिल्पी योजना सुचारू रूप से संचालित करवाने बाबत् संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें।