बैतूल। एनएसयूआई द्वारा विगत दिनों जेएच कॉलेज बैतूल में एक प्रोफेसर के जन्मदिवस पर हुड़दंग के साथ हवाई फायर किए जाने को लेकर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि हमने कॉलेज में हुए हुड़दंग एवं हवाई फायर की जांच 4 बिंदुओं पर चाही है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रो. के जन्म दिन मनाने की कार्यवाही कॉलेज कैम्पस में वैद्यानिक है, की नहीं, यदि नहीं तो इसका उत्तरदायित्व किन-किन प्रोफेसरों, प्राचार्य एवं छात्रों का है, कॉलेज कैम्पस में जन्मदिन की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से जांच कर संबंधित दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए,जन्मदिन के समय सुरक्षा गार्डो के द्वारा भी लापरवाही भी स्पष्ट दिखती है, जिनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही कर उन्हें हटाया जाए।
कॉलेज कैम्पस में जन्मदिन मनाने के दौरान बैंड-बाजे बजाना, नाचना गाना, फूलों की वर्षा के साथ हवाई फायर किया गया , ज्ञापन में सीसी टीवी फुटेज की मदद से हुड़दंग करने वालों पर एफआईआर तत्काल दर्ज करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव ब्रजेश माली, डिगम्बर पारधी, ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली,बैतूल बाजार नगर अध्यक्ष प्रखर पंवार, जितेन्द्र इवने, प्रिंस आर्य, तितिक्षा सोनारे, नविता मालवीय, आकाश गंगारे, गिरीराज चौकीकर, मनीष साहू, वकार मेमन, मनीष नागले, शुभम गढ़वाल, हर्षद बजाज, ब्रजेश वाघमारे, पुष्पेन्द्र पोलेकर, अंकित लारपेटे, सागर पाटनकर, प्रतीक सोनी, अमन पंवार, राहुल खातरकर, रितक सिंह, गुरनाम सिंह, सागर पाटनकर, सुभाष सोनगड़े, कार्तिक मंडले, अंशुल चौकीकर, अंकित प्रजापति, निलेश धुर्वे, रवि नागले, निलेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।