बैतूल। संविदा प्रेरक संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंप कर अपनी लंबित मांगों के निराकरण की मांग की। अध्यक्ष सेवकराम यादव ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे संविदा प्रेरकों को नियमितिकरण किया जाए, सर्विस बुक भरवाई जाए, लंबित मानदेय का पूर्ण भुगतान किया जाए, पूर्ण कालीन काम पूर्ण कालीन वेतन दिया जाए है। ज्ञापन सौंपते समय डीएल पंवार, विरेन्द्र सूर्यवंशी, राम भाऊ बचले, कांति नागले, कविता बिसंद्रे, दीपा साहू, छाया कापसे, सुशीला धुर्वे, धरमदास चौरासे, राजेश काटोलकर, वीके सूर्यवंशी, अशोक नागले, धनराज चौरासे, कौशलचंद सिवनकर, सीता यादव, लवलेश मोरसे आदि उपस्थित थे।