आमला। डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ठानी में कार्यक्रम अधिकारी प्रो जे उइके के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। शिविर के दौरान गुरूवार को ग्राम खिड़कीखुर्द, खडग़ढ, मेलघाट, शिवनगरी में हैंडपंप के पास सोख्ता गड्डों का निर्माण, नालियों व पॉलीथिन की सफाई की। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य मुन्नी बाई इवने, सुमरलाल इवने, अजाबराव खातरकर, दलनायक छोटेलाल बामने, परियोजना प्रभारी रवि सोनपुरे, राजा रावत, श्रीराम यदुवंशी, दुर्गेश नागले, अखलेश, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।