बैतूल। अटल बाल मिशन अंतर्गत अतिकम वजन के ब”ाों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,पालकों का प्रशिक्षण व अटल बाल पालकों का सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना कार्यालय आठनेर में जनपद अध्यक्ष श्री इरपाचे की उपस्थिति में किया गया। परियोजना अधिकारी केएन शर्मा ने पालकों को कुपोषण दूर करने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। शिविर में 65 ब”ाों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया व 4 ब”ाों को पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने रिफर किया गया। स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक श्री सोनी द्वारा महिलाओं एवं ब”ाों को संपूर्ण विकास एवं पोषण के लिए आवश्यक जानकारी दी व टीकाकरण का महत्व बताया। कार्यक्रम में रामचरण इरपाचे, कनकलता गायकवाड़, अनिता कालभोर, कविता साबले, देवी दाबड़े, भागवंती साहू, विभिन्न ग्रामों से आए सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, अटल बाल पालक के अलावा नगर के नागरिक उपस्थित थे।