बैतूल। नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने के लिए किराड़ समाज द्वारा गांव-गांव जाकर जनजाग्रति ला कर सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की जा रही है। जिससे की अधिक से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में बंध सकें। सम्मेलन के तैयारियों को लेकर कल रविवार को किराड़ मंगल भवन सदर में बैठक किराड़ कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, महासचिव हरि बाबू धाकड़ व फुलवंती सूर्यवंशी के आतिथ्य में आयोजित की गई है। संगठन के दयाल पटेल हारोड़े ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। संगठन के सुंदरलाल सूर्यवंशी एवं मदनलाल डढोरे ने सभी स्वजातीय बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।