बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में मतदाता दिवस पर प्राचार्य सुभाष लव्हाले द्वारा उपस्थित छात्रों एवं स्टॉफ को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ एसबी हसन, डॉ राकेश तिवारी, डॉ मेहता, डॉ अर्चना मेहता, डॉ अनिता सोनी, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ धमेन्द्र कुमार, डॉ पीके मिश्रा, श्री मगरदे, श्री वराजवर्धन पांडे, कार्यक्रम अधिकारी गोपाल प्रसाद साहू, विजय सिंह ठाकुर, प्रवीण, श्री बंजारा,प्रो दाबड़े, प्रो देशपंाडे, प्रो सलील दुबे, प्रो राने आदि समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ
‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’।