बैतूल। आज दिनांक 2 नवंबर दिन शुक्रवार को हुत्तातमा दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में बजरंग दल बैतूल के तत्वाधान में रक्तदान किया गया। जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि आज के दिन बजरंग दल कार सेवक शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजली अर्पित करता है। इस अवसर पर विभाग संयोजक प्रतिवर्धन चतुर्वेदी ने कहा कि 1989 में कार सेवा में कोठारी बंधुओं ने अपना बलिदान दिया था, उसकी स्मृति में हुत्तातमा दिवस रक्तदान दिवस मनाया जाता है। जिला सहसंयोजक जतिन अरोरा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बजरंग का प्रयास रहता है कि अन्य लोगों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाऐ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय डिगरसे, विराम यादव, सुरेश रावत, नारायण सिंह ठाकुर, रमेश रावत, हेमराज धुंधरकर, प्रदीप ठाकुर, सचिन सूर्यवंशी, मूकेश सोनी, रेखाराम रावत, कमलेश अमरूते, दिलिप, निलेश गुप्ता, राजू ठाकुर, अर्जुन धाडसे, नवीन, राजेन्द्र रावत, नीराकार सागर, बिज्जु सिंह, राकेश धुर्वे, पप्पू पटवा, पवन मोखेड़े, सुनिल रावत, आदि उपस्थित थे।
इन्होने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में बजरंग दल के मोनू यादव, अमर सिंह पंद्राम, अनिल ठाकुर, सुरेश रावत, रमेश निर्मले, आशिष गव्हाड़े,बस्तीराम धुर्वे, नीरज सिंह, दीपक नागले, रामनिवास परते, राजेश सिरसाम, विकास पंडागरे, नितिन सोनी, राहुल चौकसे, प्रितीवर्धन चतुर्वेदी, अशीष वागदे्र, शंभु केवट, नीरज सिंह, दीपक नागले,सुनिल भारद्वाज, उत्तम नागले, पवन मोखेड़े, कृष्णा प्रभाकर, अशोक कुरसने, रामगोपाल उईके, दीपक नरवरे शामिल हैं।