चिचोली। नेहरू युवा केन्द्र संगठन बैतूल एवं पीडी क्लब आलमपुर द्वारा चिचोली विकासखण्ड के ग्राम आलमपुर में 9 एवं 10 मार्च को जिला स्तरिय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बैतूल के जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत,विश्ेाष अतिथि डॉ. महेश गुंजेले,पुर्व लेखापाल एसआर कनाठे,चिचोली ब्लाक युवा मण्डल अध्यक्ष सुखदेव गुजरे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कब्बडी प्रतियोगिता में जिले की 24 टीमो ने भाग लिया जिसमें बजरंग क्लब टेकडी जाम,बजरंग क्लब आलमपुर,जय तपश्री क्लब पीपलबर्रा,एम डी एस क्लब तेन्दूखेडा,जी बी क्लब भाण्डवा,पोण्ट मैटिक छात्रावास बैतूल,जय बजंरग क्लब मोतीपुर,जे एच कालेज बैतूल,बजरंग क्लब खैरी,मेघनाथ क्लब जामुनढाना,जे डी क्लब राजा बैठक,साइनिंग स्टार क्लब असाडी,गुरू साहब क्लब मलाजपुर,पी डी क्लब आलमपुर,मड देव क्लब चुना,बडादेव क्लब गोधना,तथा अन्य ग्रामो और विकासखण्ड की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा की नेहरू युवा केन्द्र आछात्र युवाओं और ग्रमिण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है जिससे युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके, नेहरू युवा केन्द्र युवा मण्डलों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन करता है तथा अनेको ग्रामों में ऐसे देशी खेलों को प्रोत्साहन देता है।
उन्होने कहा कि गांव-गांव में हमारे युवा मण्डल युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे है आज हम चार हजार युवा मण्डलों के बीच कार्य कर रहे है । युवा मण्डलों को हमेशा नेहरू युवा केन्द्र मार्गदर्शन प्रदान करता है चाहे कौशल विकास,चाहे पुरातन खेल हो हम अधिक से अधिक युवा मण्डलों के माध्यम से युवाओं को जोडने का प्रयास करते है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष चिरोंजीलाल उइके,विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष शंकरराव चडोकार,जिला महामंत्री भाजपा कांतीलाल यादव,पुर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनिलसिंह कुशवाहा,सुभाषसिंह टाकुर,संतोष मालवीय,ओमप्रकाश यादव,निलेश वटके,डोमासिंह कुमरे ,बाबा पटेल,पतिराम कुमरे,नितिनसिंह ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। अंतिम फाईनल मैच गुरू साहब क्लब मलाजपुर एवं जे एच कालेज बैतूल के बीच खेला गया।
रोमाचंक मैच में गुरू साहब क्लब मलाजपुर की टीम ने मैच जीता टीम को प्रथम पुरूस्कार 7001 रू नगद नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ,द्वितीय पुरूस्कार एच कालेज बैतूल 5001 रू नगद नेहरू युवा केन्द्र द्वारा, तृतीय पुरूस्कार पीडी क्लब आलपुर 3001 रू नगद संरपंच पतिराम कुमरे एवं नितिनसिंह चौहान उपसरपंच आलमपुर द्वारा, चौथा पुरूस्कार मड देव क्लब आलमपुर 2001 रू नगद सुपेश आर्य द्वारा,पांचवा पुरूस्कार बडादेव क्लब आलमपुर को 1501 रू नगद राकेश चौहान द्वारा दिया गया। फाईनल मैच में प्रथम एवं द्वितीय पुरूस्कार के साथ शिल्ड डोमासिंह कुमरे जनपद सदस्य द्वारा दी गई।
प्रतियोगिता में सहयोग मिलाप सिंह भलावी,सुन्दरलाल वरकडे,तेजीलाल वरकडे,सोमलाल वरकडे,रामसिंह वरकडे,संदीप वरकडे,संतोष राठौर,आशाराम कुमरे,अनंतराम कुमरे,डां शिवलाल कुमरे,प्रदीप मिश्रा,दिनेश यादव,विजय माजवीय,जिल्लू परते,दिलीप इवने,संजू राठौर,हिरामन वरकडे,मनोहारी मर्सकोले,रेफरी बी डी बिजगावने,अनिल इवने,रवि इवने, तथा राष्टीय सेवा कर्मी अर्पित आर्य,गणेश लोखण्डे,युवा मण्डलों तथा अन्य सदस्यो का विशेष सहयोग रहा ।