बैतूल दिनांक 29 जनवरी 2013
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में 28 जनवरी तक 6 हजार 865 नसबंदी ऑपरेशन किये जा चुके हैं, जिनमें 107 पुरुष एवं 6 हजार 758 महिला नसबंदी शामिल हैं।
जिला परिवार कल्याण डॉ. शशिकांत भोयर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक हुए नसबंदी ऑपरेशन कुल लक्ष्य का 43.1 प्रतिशत है।
समीक्षा बैठक का आयोजन
जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम का शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के उद्देश्य से आगामी दिवसों में आशा, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सरपंच एवं पंचायत सचिवों, सेल्समेन व पटवारियों की खण्ड स्तरीय बैठकें आयोजित की जावेगी। बैठकों में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम मौजूद रहेंगे।
डॉ. भोयर के अनुसार 30 जनवरी को अपरांह दो बजे से प्रभातपट्टन, 31 जनवरी को अपरांह दो बजे से भैंसदेही, एक फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से घोड़ाडोंगरी एवं अपरांह दो बजे से शाहपुर, दो फरवरी को दोपहर 12 बजे से चिचोली एवं अपरांह दो बजे से भीमपुर तथा तीन फरवरी को दोपहर 12 बजे से बैतूल में यह बैठकें आयोजित होगी।
समा. क्रमांक/88/88/01/2013