बैतूल। दिग्भ्रमित युवाओं को रचनात्मक दिशा से जोड़कर हमें अजागरूक जनता तक एकता की अहमियत का संदेश देने की आवश्यकता है। हमें युवाओं को आत्मविश्वासी बनाना है कि ईश्वरीय प्रारूप में समस्त जन-अनुपम ऊर्जा के श्रोत है आप गंदगी हटाने में, पड़ोसी निरक्षर को पढ़ाने में, एक पौधा लगा के उसे पानी देकर आप राष्ट्र की सेवा में योगदान कर सकते है। हमारे रहते आस-पास हिंसा न हो, कोई भूखा न सोया हो, नशा नाश की जड़ है इसलिए देश समाज नशा मुक्त हो, नशे की आदत का मालिक न बनने दें उस आदत को गुलाम बनाये तथा भ्रष्टाचार पर पूर्णत: लगाम कसकर समाज को स्वर्ग बनाना संभव है। युवा एक घंटा देह को और एक घंटा देश सेवा में लगाएं। उक्त विचार राष्ट्रीय युवा योजना इकाई बैतूल द्वारा आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में विश्वविख्यात गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव (भाईजी) ने विश्वकर्मा मंदिर गंज बैतूल में राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका के दौरान अपने व्याख्यान में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, मालवी समाज अध्यक्ष डॉ. कांता प्रसाद मालवी, डॉ.महेन्द्र गिरि,ब्रम्हदेव कुबड़े, रामनारायण शुक्ला, प्रो.एमडी वाघमारे, नरेन्द्र वाड़ेकर, मनीष दिक्षीत, सुश्री निलिमा पीटर, बी.आर.पंवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने युवाओं को जिले की खुशहाली के लिए संगठित होकर ऐसे संत के दूरदर्शी पुनित मकसद को सफ ल बनाने की अहम कढ़ी बनने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि डॉ. सुब्बाराव जैसे गांधीवादी विचारक का बैतूल आकर यहां के युवाओं को प्रेरित करना और मार्गदर्शन देने के लिए मैं उनका व्यक्तिगत तौर पर आभारी हूं। कार्यक्रम में भाईजी द्वारा अनेकता में एकता भारत की विशेषता के तहत भारत के विभिन्न प्रांतो की भाषाओं का सजीव चित्रण भारत की संतान कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष पंवार द्वारा व आभार बीआर पंवार द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवीण परिहार,सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार, श्रीमती कविता मालवीय, शिवकुमार मालवीय, सुनील सिंह सिंगारे, विनोद देशमुख, लोकेश सराठे सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ.एस.एन.सुब्बाराव ने शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में प्रेरक उद्बोधन प्रस्तुत कर पौधारोपण भी किया।