बैतूल दिनांक 29 जनवरी 2013
एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना भैंसदेही अंतर्गत ग्राम माथनी में वर्ष 2009-10 में 42 लाख 29 हजार रुपये की लागत से निर्मित स्टॉप डेम से इस क्षेत्र के लगभग 10 आदिवासी कृषक अपनी 40 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई कर रहे हैं। सिंचाई सुविधा मिलने से किसान अब वर्ष में दो फसलें ले रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में भी करीब दुगना इजाफा हुआ है।
परियोजना प्रशासक श्री जीएल रायकवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माथनी में पूर्णा नदी पर निर्मित इस स्टॉप डेम से यहां के कृषक सर्वश्री आमरा सिरसाम (3 हेक्टेयर), बाजीलाल धुवे (3 हेक्टेयर), भूता सिरसाम (3 हेक्टेयर), धरमूसिंह सिरसाम (13 हेक्टेयर), केशोराव सिरसाम (3 हेक्टेयर), जगन सिरसाम (3 हेक्टेयर), प्रेमसिंग सिरसाम (4 हेक्टेयर), ढीमू वाडि़वा (2 हेक्टेयर), फगन सिरसाम (3 हेक्टेयर) एवं बिरजलाल धुर्वे (3 हेक्टेयर) सिंचाई सुविधा का लाभ ले रहे हैं। स्टॉप डेम बनने के पूर्व यह कृषक मात्र वर्षाकालीन ज्वार, तुअर, सोयाबीन, मक्का आदि की ही पैदावार कर पाते थे, परन्तु अब गेहूं, चना, मटर इत्यादि की दूसरी फसल भी कृषकों द्वारा ली जा रही है। इसके अलावा स्टॉप डेम का पानी ग्रामीणों के निस्तारी उपयोग के काम भी आता है।
समा. क्रमांक/91/91/01/2013