बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल के राष्ट्रीय सेवा योजना पूरूष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कैम्प फायर के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ ग्रामवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सतीश जैन ने कहा कि रासेयो आत्म विश्वास को तो बढ़ाता ही है साथ ही अनुशासन और समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा कि शिविर का उद्देश्य युवाओं में समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के प्रति उनकों जागरूक करना होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जीपी साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने ग्राम में स्व’छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय पर जागरूक करने का प्रयास किया। प्रो. अशोक कदवाने, सलील दुबे, प्रो. ओपी खत्री, प्रो. एकनाथ निरापरे, डॉ. कवड़े, शिवप्रकाश पंवार, सहायक सचिव किशोर पारधे, डॉ. यशोराम पारधे, पूर्व सरपंच डीलाराम रावते, ग्राम के हास्य कलाकार शिवजी पारधे, राजाराम रावते, प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, सतीश सलामे सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।