बैतूल। ग्राम सेहरा में भाजपा के वरिष्ठ सदस्य केशरी लिल्लोरे के निवास पर दूरदराज के गांव से आए कार्यकर्ताओं ने उप्र, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा सरकार बनने के अवसर पर विजय उत्सव बनाया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण संयोजक शिवपाल गोचरे ने कहा कि भाजपा को आज इस स्थान तक आने में शीर्ष नेतृत्व से लेकर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का खून पसीना बहा है। भाजपा में परिवारवाद की नहीं बल्कि कर्मठता की अहमियत होती है। उन्होने कहा इन रा’यों में भाजपा को भारी जन समर्थन बताता है कि लोग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है, जिसे वे पूरा भी कर रहें हैं। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह चंदेल, गुनीराम ठाकरे, भोला खंडेलवाल, डॉ. भाऊराव लोनारे, अरूण सातपुते, नंदकिशोर हुडे, साहबलाल कोकाटे, ब्रिजमोहन ठाकरे, नारायण मालवी, किशन महाजन, गणेश सातपुते, मनोहर लिल्लोरे, एकनाथ नरवरे, रामदास लिल्लोरे, राजेन्द्र हरोड़े, गुलाब डोंगरे, किशोरी झरबड़े आदि उपस्थित थे।