बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में रविवार को सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ बैतूल जिले के गंज बस स्टैंड, जॉनी ढाबा बडोरा, बजरंग मंदिर टिकारी, इंटरनेशनल स्कूल विनोबा नगर में जिलाध्यक्ष अनिल राठौर की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर अनिल राठौर ने कहा कि हमारे हिन्दू शास्त्रों में प्यासे को जल पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना गया है। हम वीर दुर्गादास राठौर से प्रेरणा और आशीर्वाद लेकर पूरे जिले में एक साथ 25 स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ संचालन का प्रयास कर रहें हैं। इस मौके पर मधु राठौर, महेश राठौर, रामनाथ राठौर, गोपाल राठौर, मोहनलाल राठौर, शिवकिशोर राठौर, गोलू राठौर, बद्री राठौर, दिलीप राठौर, सोनू राठौर, राकेश राठौर, सोहनलाल राठौर, आनंद राठौर, गंगा प्रसाद राठौर, तुलसीराम राठौर, सुरेश राठौर, रिशांक राठौर, नरेश राठौर, रमेश राठौर, दीपक राठौर, नितिश राठौर,धीरज राठौर आदि उपस्थित थे।
इस साथ ही राठौर भवन बैतूल बाजार चौक, खेड़ी बस स्टैंड, अजय राठौर झल्लार, आठनेर बस स्टैंड, सातनेर बस स्टैंड, बाजार चौक भैंसदेही, चांदू बाजार चौक, सांवलमेंढ़ा बाजार चौक, सुरेश राठौर शॉप, दुर्गादास चौक चिचोली, सांवरिया किराना स्टोर चूनाहजूरी, मिश्री राठौर चिल्लौर, प्रकाश राठौर दामजीपुरा, चंदू राठौर बस स्टैंड पाढऱ, राजू राठौर चिचोली रोड झाड़कुंड, फांसीबड़ खारी इकाई, सुरेन्द्र राठौर प्रतिक्षालय पतौवापुरा, राकेश राठौर शॉप भौरा, राठौर मैरिज लॉन घोड़ाडोंगरी, शंकर राठौर रानीपुर बस स्टैंड, बंटी राठौर बस स्टैंड खंडारा, इतवारी चौक आमला यह जल सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है।