बैतूल। डॉ.भीमराव आंबेडकर शासकीय कॉलेज आमला में सत्र 2015-16 के छात्र- छात्राओं को विधायक तथा जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीचैतराम मानेकर के मुख्य आतिथ्य में व प्राचार्य डॉ.पीके मिश्रा की अध्यक्षता में स्मार्ट फ़ोन वितरण किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि मुकेश खंडेलवाल ने युवाओं से आज के वातावरण में आईटी सेक्टर की सुविधायों को सावधानी से उपयोग करने की बात कही। प्राचार्य डॉ.मिश्रा ने कॉलेज में स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता को बताया। श्री मानेकर ने मुख्यमंत्री द्वारा इस क्षेत्र में जो और भी सुविधायों को बढाने का संकल्प लिया है उसे दोहराते हुए छात्र छात्राओं से आव्हान किया की इस सुविधा का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करें।
इस अवसर पर 200 छात्र छात्राओं को फ़ोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नरेन्द्र गढ़ेकर, अशोक नागले, श्रीमति लाजवंती नागले,श्रीमती पाटिल, श्री देशमुख, श्री विश्वकर्मा,श्री गढ़ेकर प्रोफ.वागद्रे , चिरोंजी पटेल, प्रो. डोंगरे ,श्रीमती भट्ट ,श्रीमती पवार प्रो.सोनी, प्रो. नरवरे, दीपक कुमार, श्री वाईकर,रवि ,श्री भटकरे,श्री चौहान, प्रो.पाटिल, छोटेलाल व जनभागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जगदीश उइके द्वारा किया गया।