बैतूल। जेएच कॉलेज एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जेएच कॉलेज में 1 अप्रैल, शनिवार को दोपहर 2 बजे से सत्र 2015-16 के प्रवेशित पात्र विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए अतिथि के रूप में विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, शिक्षाविद मोहन नागर को आमंत्रित किया गया है। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश जैन व शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं से औपचारिकताएं पूर्ण करने की अपील की है।
स्मार्ट फोन के लिए ये विद्यार्थी होंगे पात्र
कार्यक्रम के जिला समंवयक डॉ राकेश तिवारी ने बताया कि वर्ष 2015-16 के प्रवेशित स्नात्तक प्रथम वर्ष के पात्र छात्र-छात्राओं प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर की अंकसूची, महाविद्यालय का पहचान पत्र, अन्य कोई एक पहचान पत्र साथ लाएं और पात्र विद्यार्थी का कॉलेज द्वारा प्रवेश फीस की रसीद एवं कूपन सुनिश्चित करने के उपरांत ही स्मार्टफोन प्रदाय के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे। कूपन के अभाव में स्मार्ट फोन प्रदाय नहीं किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी अपने कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।