नहरो के शुभारंभ पर किया पूजन
नहरों के संवर्धन एवं जल के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
बैतूल। भारतीय किसान संध के तत्वाधान में आज दिनांक 2 नवम्बर को जोगली बांध के सिंचाई क्षेत्र के किसानों में जल संरक्षण एवं नहरों के संवर्धन में रूचि एवं जल के प्रति जागरूकता पैदा करने नहरो के शुभारंभ पर नहरों का पूजन किया गया एवं ग्रामीणों को समझाईश दी गई। नहरों की खराब हालत पर संघ ने रोष जाहिर किया। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दिये जाने पर भी उपस्थित नहीं होने से कृषकों ने आपत्ति जताई है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के पदाधिाकारी नेकराम राठौर, पुरूषोत्तम सरले, सेवकराम घंघारे, प्रदीप शुक्ला, भिक्कु ठाकुर, शेर सिंह राजपूत एवं नहर के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गोठी एवं बड़ी संख्या में कृषक कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२५००३१७३