बैतूल। विगत दिनों अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रीय कल्याण महासभा बैतूल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आज नवरात्र के शुभ अवसर पर निर्धारित स्थानों पर किराड़ समाज द्वारा जल सेवा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समाज संगठन के फूलचंद सिमैया व नीरज हारोड़े ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं होता है। संगठन के द्वारा दूसरे चरण में और अधिक जल सेवा के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। इस पवित्र कार्य के लिए समाज के सभी को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल सूर्यवंशी, युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे, भरत सूर्यवंशी, केशो डढोरे, राजा सूर्यवंशी, धनराज धाकड़, डॉ. चन्द्रभान डढोरे, मगनलाल झाड़े, दयाल पटेल, सेवाराम हारोड़े, मंशु चौरे, संतोष धाकड़, धनराज पटैय्या, रमेश गढ़ेकर, दीपक नरवरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
नि:शुल्क सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ
अक्षय तृतीय को समाज का गायत्री शक्तिपीठ मांडवी में नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिस संबंध में समाज संगठन के भरत सूर्यवंशी व युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधे इसके लिए गांव-गांव में बैठक लेकर उन्हें अवगत कराया जा रहा है और सम्मेलन के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं। श्री डढोरे ने समाज के सभी इ’छुक युवक-युवतियों से बायोडाटा समिति के पदाधिकारियों के पास जमा कराने की अपील की है।