बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल द्वारा जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश जैन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिला संयोजक निलेश राठौर ने बताया कि ज्ञापन में हमारी प्रमुख मांग है कि कॉलेज परिसर बाहरी लोगों का प्रवेश बंद हो, कॉलेज में उन्ही छात्रों को प्रवेश दिया जाए जिनके पास परिचय पत्र हो, सांस्कृतिक सभागार को दुरूस्थ किया जाए, कॉलेज में केन्टिन की सख्त आवश्यकता है, जिसे शीघ्र खोला जाए।ग्रीष्म काल में भी कॉलेज में पंखे या तो है ही नहीं या बंद है तो उन्हें चालू किया जाए और जहां नहीं हैं वहां पंखे की व्यवस्था की जाए, ग्रीष्म काल को देखते हुए वाटर कूलर लगाया जाए है। इस पर डॉ. जैन ने शीघ्र ही निराकरण की बात कही। ज्ञापन सौंपते समय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश चढ़ोकार, जिला संगठन मंत्री रेव सिंग भाभर, कार्तिक पंवार, निखिल परते, आयुष परमार, संजु बेडरे, महेश पंवार, कल्लू यादव, सतीश सलामें आदि उपस्थित थे।