विगत 15 वर्षो से लगातार किराड़ कर्मचारी समिति बैतूल द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्र्रम मे विगत एक वर्ष के दौरान जिन छात्र-छात्राओं ने बोर्ड कक्षा , कालेज स्तर, इंजीनियरिग महाविद्याय , मेडिकल कालेज, स्नातकोत्तर स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त किये हो तथा खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रदेष स्तर की प्रतियोगिताओं ं में स्थान प्राप्त किया हो ऐसी स्वजातीय प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित कर उनके उत्साह को और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया है । इस कार्यक्रम मे सम्मान पाने की हर विद्यार्थी द्वारा अपेक्षा की जाती है, और जिसके लिये अच्छे अंक प्राप्त करने की इच्छा विद्यार्थियों में प्रबल होने के कारण षिक्षा के क्ष्ेात्र में छात्रों के परिणामों में वृद्धि देखने को मिल रही है ।
प्रतिभा सम्मान की इसी कड़ी मे वर्ष 2012 की परीक्षाओं में अच्छे अंकों से सफल हुये किराड़ समाज के प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं को कर्मचारी समिति द्वरा दिनांक 03 फरवरी 2013 को किराड़ समाज भवन सदर बैतूल पर दोपहर 01.00 बजे आमंत्रित अतिथि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह मे प्रतिभाओं को सम्मानित किया जावेगा । इस अवसर पर स्वजातीय समाज बंधुआंे से सपरिवार अधिक अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की जाती है ।