बैतूल। मप्र आशा ऊषा सहयोगी कार्यकर्ता संगठन के तत्वावधान में कल 6 अप्रैल, गुरूवार को सुबह 11 बजे अजाक्स कार्यालय सदर बैतूल में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी दिन दोपहर 3 बजे रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन की जिलाध्यक्ष किरण कालभोर, शबाना शेख, प्रभावती साबले, वंदना धाड़से, रेखा पंवार, यास्मिन खान ने जिले की सभी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है।