बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल बैतूल द्वारा राम महोत्सव के उपलक्ष्य में कारगिल चौक सदर बैतूल से भव्य रैली निकली शोभायात्रा से पूर्व भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गइ और अम्बेडकर भवन में मुख्य वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया गया। जिसमें विभाग संयोजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय एवं जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया साथ ही अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, जिला गौरक्षा प्रमुख मेघश्याम साहू, नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, नगर उपाध्यक्ष गोकुल डिकारे, राधेश्याम सोनी,नगर मंत्री विशाल भौरासे, नगर सहमंत्री अजय कवड़कर,नगर सहसंयोजक तरूण साहू, रूबल सैनी, विक्रम चौहान, मुकेश वरवड़े, महाविद्यालय प्रमुख सागर शेषकर, आकाश देशमुख, गणेश यादव, विजय बिंझाड़े, लेखचंद यादव, गणेश देषकर, उमेश हुड, हिमांशु रघुवंशी, दिनेश कुम्भारे, गजानन खाड़े, शिवम लोखंडे, श्री बग्गा, मोंटी पंवार, निलेश पंवार आदि सैंकड़ों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहयोंजक दिलीप यादव ने और आभार नगर मंत्री विशाल भौरासे ने व्यक्त किया।
आकर्षक झांकिया बनी आकर्षण का केन्द्र, महिलाओं ने किया जूलूस का नेतृत्व
शोभा यात्रा के दौरान 30 फिट की भगवान बजरंग बली की गदा खास आकर्षण का केन्द्र रही। जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि इस गदा के निर्माण में 3 दिन का समय लगा जिसे विहिप के कार्यकर्ताओं ने मिलकर बनाया। शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की महिलाओं द्वारा तलवार लेकर जूलुस का नेतृत्व करते हुए बताया कि लड़कियां आज के युग में किसी से कम नहीं हैं। इस मौके पर जिला मातृशक्ति प्रमुख सीमा मिश्रा, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी शिवानी बडोने, नगर मातृशक्ति प्रमुख सीमा करोसिया, रजनी बडोने, नगर संयोजिका पूजा अमझरे, तृप्ती, भारती, खुशबु करोसिया, प्रतिभा राठौर, दर्शिका बोथरा आदि उपस्थित थी।