बैतूल। आज गुरूवार को जिला अस्पताल बैतूल में शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व वंडर गु्रप और तांडव न्यूज नेटवर्क के सहयोग से नि:शुल्क महिला सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 33 मरीज चिन्हित हुए जिसमें से 7 मरीजों का सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। नि:शुल्क सर्जरी शिविर का उद्घाटन बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर बैतूल शशांक मिश्रा, प्रो. शिवकुमार शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर बैतूल द्वारा ने कहा कि इस तरह का सेवाभावी कार्य शिविर के माध्यम से किया जाना सरानीय है। हेमंत खंडेलवाल ने शिविर की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा सहयोग की बात कही। शिविर संयाजक व रेडक्रास सोसायटी उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित ने बताया कि इन शिविरों में उन्ही मरीजों के ऑपरेशन किए जाते हैं जिसका न रा’य बीमारी या अन्य मुख्यमंत्री योजनाओं में नहीं आते जैसे हार्निया, हाईड्रोसिल, पेट में गोला, ब”ोदानी आदि। शिविर में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के 20 मरीज सर्जरी हेतु आए जिसमें घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. मनोज सूर्यवंशी का सराहनीय सहयोग रहा।
इस शिविर में 2 महिलाएं ऐसी भी है जिनका कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं है। शिविर में बैतूल जिले के चिकित्सक डॉ. रमेश बड़वे, डॉ. प्रतिभा रघुवंशी, डॉ.रविकांत उइके, डॉ.राठौर, डॉ.रानू वर्मा, डॉ.शुभम वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ.रूपेश पद्माकर ने सर्जरी शिविर को सफल बनाया। शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ. आईपीएस पोपली, डॉ. एके पांडे,पंडित बिंदेश तिवारी, योगेश मदान, आलोक भार्गव, हरिओम शुक्ला,राजू मिश्रा, सुरेन्द्र इदनानी, रितेश भावसार, नरेश टंडन, संजय मोखड़े, घनश्याम राठौर, कमलेश लोखंडे, कमल नागले, दीपक गुलामें, रवि फाटे, सतीश पटने, नींदि झाम, मदन हिरे, दीपक पाल, डॉ. सीएच मानकर, संजय (पप्पी)शुक्ला, सीमांत पांडे, ब्रजेश तिवारी, निलेश डोंगरे, हिरामन सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।